सादा जीवन उच्च विचार

तुलसी राम माहेश्वरी पी० बी० ए० एस० कन्या इंटर कॉलेज

मोदीनगर, गाज़ियाबाद
×
WELCOME

तुलसी राम माहेश्वरी पी० बी० ए० एस० कन्या इंटर कॉलेज

तुलसी राम माहेश्वरी पी० बी० ए० एस० कन्या इंटर कॉलेज, मोदीनगर की स्थापना, सेठ श्री आनन्द स्वरूप माहेश्वरी जी ने सन् 1966 में की थी । सेठ श्री आनन्द स्वरूप माहेश्वरी जी का जन्म 12–10-1921 को हुआ था एवं सन् 17-03-1985 को ब्रह्मलीन हो गए | तुलसी राम माहेश्वरी पी० बी० ए० एस० कन्या इंटर कॉलेज, मोदीनगर, गाज़ियाबाद (ऊ०प्र०) का माध्यमिक विद्यालय है।

विद्यालय को जू० हाई स्कूल की मान्यता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् , प्रयागराज द्वारा दि:०-18-11-1966 को मिली (मान्यता विवरण सं०: CA / VIII-2(4) / 354)। विद्यालय को हाई स्कूल की मान्यता दिनाँक- 07-10-1972 को प्राप्त हुई एवं इंटरमीडिएट वित्तविहीन की मान्यता दिनाँक – 14-02-1987 को प्राप्त हुई |


Message from Principal

डॉ0 संगीता शर्मा ( प्रधानाचार्या )

वर्तमान प्रतिष्ठित विद्यालय टी0आर0 एम0 पी0 बी0 ए0 एस0 कन्या इंटर कॉलेज मोदीनगर एवं आसपास के ग्रामो की छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक सर्वोत्तम विकल्प है | इस विद्यालय की प्रधानाचार्य बनने पर मैं गौरवान्वित हूं इस विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहूंगी....

LATEST EVENTS