सादा जीवन उच्च विचार

तुलसी राम माहेश्वरी पी० बी० ए० एस० कन्या इंटर कॉलेज

मोदीनगर, गाज़ियाबाद

Message From Principal

Home > About Us > Message From Principal

प्रधानाचार्या सन्देश

प्रधानाचार्या -डॉ0 संगीता शर्मा  वर्तमान प्रतिष्ठित विद्यालय टी0आर0 एम0 पी0 बी0 ए0 एस0 कन्या इंटर कॉलेज मोदीनगर एवं आसपास के ग्रामो की छात्राओं के सर्वांगीण विकास के लिए एक सर्वोत्तम विकल्प है | इस विद्यालय की प्रधानाचार्य बनने पर मैं गौरवान्वित हूं इस विद्यालय को नई ऊंचाइयों तक ले जाने के लिए मैं हमेशा प्रयासरत रहूंगी

इस कार्य को में विद्यालय की समस्त शिक्षिकाओं एवं कर्मचारियों के साथ मिलकर पूर्ण करने में विश्वास करती हूं यह विद्यालय छात्राओं का शैक्षिक, नैतिक चारित्रिक एवं बौद्धिक विकास कर देश को कुशल नागरिक उपलब्ध कराने में सहयोग करता रहेगा

डॉ0 संगीता शर्मा

प्रधानाचार्या - तुलसी राम माहेश्वरी पी० बी० ए० एस० कन्या इंटर कॉलेज, मोदीनगर