सादा जीवन उच्च विचार

तुलसी राम माहेश्वरी पी० बी० ए० एस० कन्या इंटर कॉलेज

मोदीनगर, गाज़ियाबाद

ABOUT SCHOOL

Home > About Us > About School

Foundation

संस्थापक - ब्रह्मलीन सेठ श्री आनन्द स्वरूप माहेश्वरी जीतुलसी राम माहेश्वरी पी० बी० ए० एस० कन्या इंटर कॉलेज, मोदीनगर की स्थापना, श्री आनन्द स्वरूप माहेश्वरी जी ने सन् 1966 में की थी । श्री आनन्द स्वरूप माहेश्वरी जी का जन्म 12–10-1921 को हुआ था एवं सन् 17-03-1985 को ब्रह्मलीन हो गए | तुलसी राम माहेश्वरी पी० बी० ए० एस० कन्या इंटर कॉलेज, मोदीनगर, गाज़ियाबाद (ऊ०प्र०) का माध्यमिक विद्यालय है।

About School

विद्यालय को जू० हाई स्कूल की मान्यता उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद् , प्रयागराज द्वारा दि:०-18-11-1966 को मिली (मान्यता विवरण सं०: CA / VIII-2(4) / 354)। विद्यालय को हाई स्कूल की मान्यता दिनाँक- 07-10-1972 को प्राप्त हुई एवं इंटरमीडिएट वित्तविहीन की मान्यता दिनाँक – 14-02-1987 को प्राप्त हुई |

विद्यालय में हाई स्कूल में कला एवं विज्ञान वर्ग तथा इंटर में कला वर्ग की कक्षाएं संचालित होती है | अध्ययन अध्यापन के साथ-साथ यहां गाइड, खेलकूद, पुस्तकालय एवं विषय संबंधी प्रयोगशालाओं आदि की सुविधाएं भी उपलब्ध है।

विद्यालय का इतिहास बड़ा गौरवशाली रहा है। विद्यालय के विकास में सन् 1966 ई0 से लेकर आज तक प्रबंध तंत्र में रहने वाले सभी महानुभावों ने विद्यालय की उन्नति के लिए विशेष प्रयास किए हैं जिनमें संस्थापक प्रबन्धक श्री रमेश चन्द्र माहेश्वरी जी एवं प्रथम प्रधानाचार्या श्रीमती उषा कपूर जी का विशिष्ट योगदान रहा |

वर्तमान में विद्यालय की प्रधानाचार्या डॉ० संगीता शर्मा जी है। इनके मार्गदर्शन में विद्यालय में विभिन्न क्षेत्रों में नए आयामों को छुआ है।